कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. ऐसी ही एक खबर रविवार को यूपी के रामपुर जिले से आई, जिसने सबको सन्न कर दिया.
दरअसल मिलक कोतवाली क्षेत्र के तिराह गांव निवासी अशोक कुमार गंगवार के पुत्र विपिन गंगवार की बारात नगर के रंगोली मंडप में आई थी. विपिन का विवाह जिला बरेली के थाना मीरगंज के चुरई दलपतपुर निवासी चंद्र पाल गंगवार की छोटी बहन रेखा गंगवार से होना था. रविवार रात 11 बजे दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे का रस्मो रिवाज के अनुसार स्वागत करने के लिए मंडप के दरवाजे पर खड़े थे.
आरोप है कि इसी दौरान दूल्हा विपिन गंगवार घोड़ी से उतरा तो वह शराब के नशे में गिर पड़ा. जैसे-तैसे उसके दोस्तों ने उठाया और दुल्हन पक्ष के सामने खड़ा किया, लेकिन दूल्हा शराब के नशे में इस कदर टल्ली था कि वह बार-बार गिर रहा था. दूल्हे को नशे में देख दुल्हन पक्ष के लोग सकते में आ गए. इसी दौरान किसी ने दुल्हन को दूल्हे के नशे में होने की सूचना दी. इस पर दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने दूल्हे से शादी करने से इन्कार कर दिया. कहा तो ये भी जा रहा है कि दुल्हन ने शराबी दूल्हे की पिटाई के लिए सैंडल भी हाथ में उठा ली थी.
दुल्हन ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी हालत में शराबी दूल्हे से शादी नहीं करेगी. देर रात तक दुल्हन को वर पक्ष के लोग मनाने के लिए उसकी मिन्नते करते रहे, लेकिन दुल्हन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई. आखिरकार रात के तीन बजे पुलिस ने वर और वधू पक्ष के बीच समझौता कराया. समझौते के अनुसार सगाई में दिए गए रुपये दान दहेज और बरातियों को खाना खिलाने आदि में किए गए खर्च को वर पक्ष देगा. फिर बारात बिना दुल्हन के ही मंडप से लौट गई.