यह बात तो हम सभी जानते है कि सेक्स लाइफ और सुहागरात दोनों हो चीजे ही हर किसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है हर कोई इसे यादगार बनाना चाहता है. लेकिन शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. वहीं शादी की पहली रात जहां एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है, वहीं से जीवन का एक नया अध्याय भी शुरू होता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान:-पहली रात अतीत की बात आपके रिश्ते का खात्मा भी कर सकती है. साथी द्वारा पूछे जाने पर भी अतीत के बारे में कोई बात न करें, उसे टाल दें.
पहली रात परिवार के बारे में बातचीत न करें. इससे साथी पर गलत इमप्रेशन जाता है. हो सकता है आपका साथी परिवार को लेकर आपके बारे में कोई राय बना ले.
शादी की पहली रात एक दूसरे को जानने और समझने की रात होती है. ऐसे में शारीरिक संबंध की जल्दबाजी दिखाना ठीक नहीं है. अपने साथी की रजामंदी का भी ध्यान रखें.
सेक्स के लिए कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है. जंहा इसलिए आपके साथी में सारी खूबियां हों यह जरूरी नहीं है. पहली रात उसकी कमियां निकालकर आप रिश्ते में खटास ही पैदा करेंगे.