गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. वीरगति को प्राप्त होने वालों में तेलंगाना के कर्नल संतोष बाबू का भी नाम शामिल था. इसके बाद तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को डिप्टी कलेक्टर बनाया था. 15 अगस्त को संतोषी ने चीफ सेक्रेटरी सोमेश कुमार को बतौर डिप्टी कलेक्टर अपनी जॉइनिंग रिपोर्ट सौंपी.

संतोषी को राजस्व विभाग में डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है. ये उनकी पहली तैनाती है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने खुद उनके घर जानकर संतोषी को नियुक्ति पत्र सौंपा था. सीएम के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि संतोषी की पोस्टिंग हैदराबाद या इसके आसपास के इलाके में ही दी जाए. इस दौरान सीएम केसीआर ने कर्नल बाबू के परिवार के साथ लंच भी किया था.
कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी अपनी 8 साल की बेटी और 3 साल के बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं. संतोषी की मां हैदराबाद में रहती हैं. कर्नल संतोष बाबू की शहादत पर तेलंगाना सरकार ने उनके परिवार को पांच करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया था.
इसके अलावा सीएम केसीआर ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 711 गज की जमीन के दस्तावेज भी संतोषी को सौंपे थे. सीएम ने संतोषी को 4 करोड़ रुपये और कर्नल संतोष के माता-पिता को एक करोड़ रुपये का चेक दिया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत महसूस हो तो वे सीधे सीएम से संपर्क कर सकती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal