तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। इसके बाद से एआईडीएमके और राज्य सरकार की कमान किसके हाथ में होगी इस पर बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि, गुरुवार को इसमें बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिला।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जयललिता का पोस गार्डन स्थित घर अब भी सत्ता का केंद्र बना रहेगा। हालांकि, अब यहां उनकी सबसे करीबी शशिकला रह रही हैं। माना जा रहा है कि सत्ता और पार्टी की चाबी उन्हीं के हाथों में होगी।
गुरुवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम सहित दूसरे बड़े मंत्री पोस गार्डन स्थित वेद निलयम पहुंचे। इस दौरान उनकी मुलाकात शशिकला से हुई। पार्टी में प्रभुत्व को देखते हुए ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। चर्चा है कि पार्टी की कमान अब शशिकला के हाथों में होगी। वह पार्टी की महासचिव भी बन सकती हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शशिकला से मिलने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता के. ए. सेनगोट्टियां भी पहुंचे। बताते चलें कि जयललिता ने उन्हें 2012 में शशिकला से विवाद के पार्टी से बाहर कर दिया था। वह बुधवार और गुरुवार दोनों दिन पोस गार्डन में दिखाई दिए।
हालांकि, जयललिता के बाद एक और नया समीकरण बन रह है वह है शशिकला के पति एम नटराजन का। जयललिता ने उन्हें और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को पार्टी से बाहर कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
