सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में अपना रौब झाड़नेवाले शशि थरूर इस बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कुछ नया शब्द गढ़ने के बजाये कुछ प्रेरणादायक बातें कीं. एक छात्र से उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें थरूर युवाओं से अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर करते हुए सुने जा सकते हैं. उन्होंने बातचीत को ट्वीटर पर साझा किया है. सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत के वायरल होते ही उनकी शान में कसीदे पढ़े जाने लगे. अलग-अलग ट्वीटर हैंडल से उन्हें मार्गदर्शक, जानकार, बुद्धिजीवी और जटिल तरीके को आसान शब्दों में सीखानेवाला व्यक्ति बताया जाने लगा.

दरअसल शशि थरूर अपनी जिदंगी के अनुभव को साझा कर रहे थे. इसी दौरान उनसे एक छात्र ने अंग्रेजी में एक ऐसे शब्द बताने को कहा जिससे उसके शब्दकोष में इजाफा हो सके. इस पर शशि थरूर ने कुछ अलग तरह से जवाब दिया.
उन्होंने कहा, “मैं आपको बहुत ही आसान और साधारण शब्द बताता हूं.” “Read.” यही वो शब्द है जिसके जरिए मैंने अपने शब्दों का जखीरा जमा किया. उन्होंने कहा, “लोग मेरे बारे में विचित्र तरह की राय रखते हैं, मैं आपको बताता हूं, मेरी जिंदगी में बहुत ही कम मौके आए जब मुझे शब्दकोष देखने की जरूरत पड़ी.” लेकिन इसके बावजूद मेरे पास शब्दों का भंडार है. ऐसा सिर्फ इसलिए है कि मैंने खूब अध्ययन किया है. मैं ऐसा इस वजह से बन पाया क्योंकि भारत में उस वक्त न तो तकनीक थी, न मोबाइल थे और न ही टीवी. जो कुछ उस वक्त मेरे पास होता था वो था सिर्फ किताबों का साथ.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal