बिहार में बीते कुछ दिनों से लड़कियों के साथ अश्लीलता तथा ऐसी घटनाओं के वीडियो वायरल करने का सिलसिला चल पड़ा है। ताजा मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र का है। वहां एक नाबालिग लड़की के साथ तीन शोहदों द्वारा छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद लड़की के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है, जिनमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। उन्होंने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। इस घटना का उन्होंने वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में वायरल कर दिया। बताया जाता है पीड़ित लड़की नगरनौसा के एक निजी स्कूल की छात्रा है। घटना उसके स्कूल जाने के दौरान रास्ते में हुई।
वीडियो वायरल होने के बाद घटना लड़की के पिता के संज्ञान में आई। तब उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपित बोधी बिगहा निवासी सूरज राम के पुत्र नंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कैला पंचायत के सरपंच पार्वती देवी के पुत्र राजाराम तथा सके साथी पवन कुमार फिलहाल फरार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal