युवराज सिंह ने बताया कि वह 2019 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, जिसके लिए वह प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए खुद को पूरी तरह से फिट बताया है। उनसे यो-यो टेस्ट पास होने के बारे में पूछा तो युवराज ने जवाब दिया कि मैंने टेस्ट पास कर लिया है। अब पूरा ध्यान आईपीएल पर है। जहां तक रिटायरमेंट की बात है वह उसके बारे में 2019 विश्व कप के बाद सोचेंगे।
युवराज सिंह ने बताया कि बैंगलुरू की नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए यो यो टेस्ट में उनका स्कोर 16.3 रहा। यो यो टेस्ट पास करने का कट ऑफ स्कोर 16.1 है। मतलब मैंने .2 अंक से इस टेस्ट को पास कर लिया। अब मैं टीम इंडिया में वापसी का दावेदार बन गया हूं। क्योंकि टीम इंडिया में वापसी के लिए यो यो टेस्ट पास करना जरूरी है, जिसमें मैं लगातार 3 बार फेल हो गया था, पर इस बार पास करके ही दम लिया।