शनिवार को भारत के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है। बता दें कि मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। मगर उम्मीद है कि जल्द ही इनकी कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सीधा असर क्रूड ऑयल की कीमतों के कारण पड़ता है। इसके अलावा देश की सरकारी तेल कंपनियों यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं।
रोज सुबह 6 बजे इसकी कीमतों को अपडेट किया जाता है आइये जानते हैं, आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
मेट्रो शहरों में ये रही कीमत
गुड रिटर्न वेबसाइट ने फ्यूल की कीमतों का खुलासा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
नोएडा और अन्य शहरों में कीमतें
- नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कैसे पता करें कीमत
आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करके भी ताजा कीमत जान सकते हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
