ग्रहों के शुभ फल पाना हैं तो शंख से करें पूजन
धार्मिक शास्त्रों एवं ज्योतिष में शंख का अत्यंत महत्व है। शंख का इसे कुबेर का प्रतीक भी माना जाता है। आइए जानते हैं हर दिन के अनुसार ग्रहों के अशुभ प्रभाव को शंख के माध्यम से कैसे करें शांत…

* सोमवार को शंख में दूध भरकर शिवजी को चढ़ाने से चंद्रमा ठीक होता है।
* मंगलवार को शंख बजाकर सुंदरकांड पढ़ने से मंगल का कुप्रभाव कम होता है।
* बुधवार को शालिग्राम जी को शंख में जल व तुलसा जी डालकर अभिषेक करने से बुध ग्रह ठीक होता है।
* शंख का केसर से तिलक कर पूजा करने से भगवान विष्णु व गुरु की प्रसन्नता मिलती है।
* शंख सफेद कपड़े में रखने से शुक्र ग्रह बलवान होता है।
* शंख में जल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
* लक्ष्मी पूजा में शंख की पूजा करने से धन-धान्य तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal