व्हाट्सएप ने फर्जी खबरों से निजात पाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। इस फीचर के तहत व्हाट्सएप पर शेयर किए जाने वाले सभी तरह के मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए लिमिट सेट की जाएगी। कंपनी एक बार मं 5 चैट के लिए लिमिट को टेस्ट करेगी। साथ ही क्विक फॉरवर्ड बटन को भी रीमूव कर दिया जाएगा। जानें इस फीचर के बारे में:
इस फीचर के जरिए कोई भी व्यक्ति एक मैसेज को सिर्फ 5 बार फॉरवर्ड कर पाएगा। इसके बाद लिमिट क्रॉस होने पर व्हाट्सएप पर उस मेसेज को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन को डिसेबल हो जाएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया, “इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है जो हर किसी पर लागू होगी। इस फीचर को यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के पास रोलआउट किया जाएगा।”
भारत है सबसे बड़ा बाजार:
भारत में करीब 250 मिलियन से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा बाजार है। पिछले कुछ समय में व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहे मैसेजेज के चलते मॉब लिंचिंग और हिंसा की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में कंपनी इससे छुटकारा पाने के लिए कई कदम उठा रही है।