व्हाइट हाउस में बवाल! अब रामाफोसा से भिड़े ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ दोनों देशों के बीच विवाद के सबसे विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें ट्रंप का श्वेत नरसंहार का दावा भी शामिल था।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पर लगाए आरोप

दक्षिण अफ्रीका ने इस आरोप को खारिज किया कि श्वेत लोगों को निशाना बनाया जाता है। देश में हत्या की दर बहुत ज्यादा है और पीड़ितों में से ज्यादातर अश्वेत हैं। बातचीत के दौरान ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी गोल्फ खिलाड़ियों की सराहना की और रामफोसा ने कहा कि वह महत्वपूर्ण खनिजों और व्यापार के बारे में बात करना चाहते हैं।

इस दौरान ट्रंप ने एक वीडियो चलाया, जिसमें श्वेतों के नरसंहार के साक्ष्य दिखाए जाने का दावा किया गया था। वीडियो चलने के दौरान रामफोसा ज्यादातर भावशून्य बैठे रहे, कभी-कभी गर्दन को मोड़कर वीडियो देखते रहे।

ट्रंप चलाई वीडियो

ट्रंप ने कहा कि वीडियो में हजारों श्वेत किसानों की कब्रें दिखाई गई हैं। रामफोसा ने कहा कि उन्होंने पहले ऐसा नहीं देखा था और वे यह पता लगाना चाहेंगे कि वह स्थान क्या है। इसके बाद ट्रंप ने उन लेखों की मुद्रित प्रतियां दिखाईं, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि मारे गए श्वेत दक्षिण अफ़्रीकी लोगों को दिखाया गया था।

अमेरिका ने ट्रंप के लिए कतर से विमान स्वीकार किया

अमेरिका ने औपचारिक तौर पर कतर सरकार से उपहार के तौर पर 40 करोड़ डालर के एक बोइंग 747 विमान को स्वीकार कर लिया है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

हाल ही में यह खबर आई थी कि कतर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उपहार में एक बोइंग 747 विमान देने की पेशकश की है। ट्रंप ने भी कहा था कि कतर के विमान प्रस्ताव को ठुकराना मूर्खता होगी, जिसे अमेरिकी ”एयर फोर्स वन” के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।इसके बाद उन्होंने सऊदी अरब और कतर का दौरा किया था।अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्री ने संघीय नियमों के अनुसार, कतर से बोइंग 747 विकान को स्वीकार कर किया है।’

डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस पर सवाल उठाए

बता दें कि ट्रंप को उपहार के तौर पर कतर की ओर से विमान देने की खबर आने पर अमेरिका में इसकी आलोचना हुई। खासतौर पर डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस पर सवाल उठाए।

ट्रंप ने पत्रकार को लगाई फटकार

ट्रंप जब दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा से मुलाकात कर रहे थे तो तभी एक पत्रकार ने उनसे अलग हटकर कतर विमान को लेकर सवाल पूछ लिया जिसको लेकर ट्रंप पत्रकार पर भड़क गए और बोले आप किस बारे में बात कर रहे हैं? …आप किस बारे में बात कर रहे हैं? आप जानते हैं… आपको यहां से चले जाने की जरूरत है… इसका कतरी जेट से क्या लेना-देना है…?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com