वैज्ञानिकों ने ऐसा एयर फिल्टर बनाने का दावा किया है जो हवा में कोरोना वायरस को पकड़ कर तत्काल खत्म कर देगा

कोरोना वायरस के बारे में शुरुआत से यही बात कही जा रही थी कि यह किसी संक्रमित व्यक्ति के बोलने, खांसने या छींकने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से फैलता है।

लेकिन पिछले दिनों दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने हवा में भी इसका संक्रमण फैलने की बात कही और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अब कह दिया कि कोरोना संक्रमण हवा में भी फैल सकता है।

इस स्थिति में कोरोना वायरस से निपटना एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एयर फिल्टर बनाने का दावा किया है जो हवा में कोरोना वायरस को पकड़ कर तत्काल खत्म कर देता है।

वैज्ञानिकों के इस अविष्कार से बंद स्थानों मसलन स्कूलों, अस्पतालों के अलावा विमानों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।

जर्नल ‘मैटरियल्स टूडे फिजिक्स’ में प्रकाशित अध्ययन के मुताबित इस ‘एयर फिल्टर’ ने अपने से गुजरने वाली हवा में एक बार में 99.8 फीसदी नोवल कोरोना वायरस को समाप्त कर दिया।

इस अध्ययन में कहा गया कि इस उपकरण को व्यावसायिक रूप से उपलब्ध निकेल फोम को 200 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर बनाया गया। इसने घातक जीवाणु बैसिलस एन्थ्रेसिस के 99.9 प्रतिशत बीजाणु को नष्ट कर दिया। बैसिलस एन्थ्रेसिस से एन्थ्रेक्स बीमारी होती है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन (यूएच) के अध्ययन में शामिल झिफेंग रेन ने कहा कि यह फिल्टर एयरपोर्ट, फ्लाइट, कार्यालय भवनों, स्कूलों, संस्थानों, क्रूज जहाजों आदि सार्वजनिक जगहों में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि  वायरस को फैलने से रोकने में मदद करने की इसकी क्षमता समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार चूंकि यह वायरस हवा में लगभग तीन घंटे तक रह सकता है तो एक ऐसा फिल्टर बनाने की योजना थी, जो इसे जल्द समाप्त कर दे। दुनियाभर में दोबारा कामकाज शुरू होने के कारण वैज्ञानिकों का मानना है कि बंद स्थानों में कोरोना वायरस को नियंत्रित करना जरूरी है।

झिफेंग रेन ने कहा है कि निकेल फोम कई अहम जरूरतों को पूरा करता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह एयर फिल्टर छिद्रयुक्त है, जिससे हवा का प्रवाह होता रहता है और विद्युत सुचालक भी है, जिसने इसे गर्म होने दिया। यह एयर फिल्टर लचीला भी है। शोधकर्ताओं ने चरणबद्ध तरीके से इस उपकरण को उपलब्ध कराने की बात कही है।

मालूम हो कि 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों के दावे की समीक्षा के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मान लिया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा में भी फैल रहा है।

डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 की तकनीकी टीम का नेतृत्व कर रही मारिया वैन का कहना है कि कोरोना वायरस के हवा के जरिए संक्रमण फैलने को लेकर बातचीत और समीक्षा जारी है।

हालांकि इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने वायरस को लेकर बयान दिया था कि यह वायरस किसी के छींकने या खांसने पर ड्रॉपलेट्स के जरिए फैलता है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com