इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है लेकिन इसी बीच वैक्सीन भी लगाई जा रही है। देखते ही देखते यह महामारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब इसी बीच कई देशों ने वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं इस समय लोगों में वैक्सीन को लेकर डर भी देखा जा रहा है। कई लोग वैक्सीन लगवाने से साफ़ मना कर रहे हैं। कई जगह ऐसी हैं जहाँ लोग टीका लगाने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं। अब इन सभी के बीच रूस में एक गजब का ऑफर निकाला गया है। जी दरअसल यहाँ निकाले गए नए ऑफर में यह कहा गया है कि जो लोग कोरोन वैक्सीन लगाएंगे उन्हें फ्री में आइसक्रीम दिया जाएगा।

जी हाँ, एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑफर में कहा गया है कि जो लोग सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें फ्री में एक आइसीक्रीम दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक अब इस ऑफर का असर देखने के लिए मिल रहा है। धीरे-धीरे ही सही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में टीकाकरण केन्द्र के प्रमुख चिकित्सक नताल्या कुजेंटोवा ने कहा है कि, ‘इस ऑफर से पहले लोग टीका लगवावने के लिए नहीं आ रहे थे। लेकिन, अब कुछ संख्या बढ़ी है।’
वैसे कहा यह जा रहा है कि इस ऑफर के बाद भी केवल 35 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। इस बारे में आगे उन्होंने कहा है कि, ‘जिस तरह मॉल में हमने प्रत्येक दिन 300 लोगों को वैक्सीन लगाए थे। उस तरह के परिणाम देखने को नहीं मिल रहे हैं।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, ‘रूस में ज्यादातर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। यहां का आंकड़ा लंदनत और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भी काफी पीछे है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal