सर्दियों में ठंड से बचने और गर्मियों में धूप से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्कार्फ को आप बेल्ट की तरह भी कैरी कर सकती हैं, लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए। इसके लिए आपको नए और किसी अलग तरह के स्कार्फ खरीदने की जरूरत नहीं, वॉडरोब में रखें पुराने स्कार्फ ही काफी हैं। स्कार्फ से बने बेल्ट को आप वन पीस ड्रेस से लेकर जींस, लो वेस्ट केप्री हर एक के साथ टीमअप कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं इसकी स्टाइलिंग के टिप्स एंड ट्रिक्स…
ऐसे कैरी करें स्कार्फ बेल्ट
आउटफिट को फ्रेंच स्टाइल देना हो तो इसे स्कार्फ बेल्ट के साथ कैरी करें। इसे लो-वेस्ट जींस, लो-वेस्ट कैप्री, शॉर्ट ड्रेस के साथ पहन कर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। यह स्टाइल वेस्टर्न और इंडोवेस्टर्न स्टाइल पर खूब फबता है। यह लुक और कंफर्ट के लिहाज से भी सही होता है। किसी दूसरे फैब्रिक की जगह डेनिम पर बेहतर लुक देती है।
बजट में मिलेगा स्टाइलिश लुक
स्कार्फ बेल्ट अफोर्डेबल है। सबसे बडी बात यह है कि इस ट्रेंड को ट्राई करने के लिए कुछ नया खरीदने की भी जरूरत नहीं है। बेल्ट मैचिंग हो या फिर कंट्रास्ट कलर का, इससे लुक में ग्रेस आएगा।
कलर्स की वैराइटी
ब्लू, व्हाइट या ग्रे कलर्स की स्कार्फ बेल्ट्स बहुत खूबसूरत दिखते हैं। प्लेन डेनिम जींस के साथ प्रिंटेड या एंब्रॉयडरी वाली स्कार्फ बेल्ट को स्टाइल से कैरी करें। इससे लुक में ग्रेस आएगा।
ट्रेंडी लुक
डेनिम शॉर्ट्स या स्कट्र्स के साथ स्कार्फ बेल्ट का कॉम्बिनेशन है एकदम परफेक्ट। ट्रेंडी लुक देने के लिए जींस, पैंट या शॉर्ट ड्रेस के ऊपर इसे स्टाइलिश स्टाइल में पहनें। यह आउटफिट को एक्स्ट्रा स्पेशल ट्विस्ट देगी। यहां तक कि सिंपल ऑल ब्लैक कॉम्बो भी सुपर स्पेशल लगेगा, अगर आपने स्कार्फ बेल्ट यूज की हो।
किसी ड्रेस के साथ स्कार्फ को बेल्ट की तरह यूज करने से पहले स्कार्फ के टेक्सचर का ध्यान रखना जरूरी है, साथ ही इसे सही तरीके से बांधना भी उतना ही जरूरी है। स्कार्फ को कमर पर इस तरह बांधा जाता है कि इसके दोनों छोरों से नॉट कमर की तरफ रहती है। नॉट अगर सही तरीके से न लगी हो तो अच्छी नहीं लगती