भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. विंडीज ने मैच और सीरीज जीत के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया.
कैरेबियाई टीम के लिए निकोलस पूरन ने 64 गेंदों में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. पूरन सिर्फ 11 रनों से अपने दूसरे वनडे शतक से चूक गए. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 51 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
शाई होप और इविन लुइस की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़ दिए. 15वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. जडेजा ने इविन लुइस को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करा दिया. लुइस 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
20वें ओवर में मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के इन्फॉर्म बल्लेबाज शाई होप को क्लीन बोल्ड कर कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका दे दिया. शाई होप 42 रन बनाकर आउट हुए. शिमरोन हेटमेयर 33 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नवदीप सैनी ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. नवदीप ने इसके बाद रोस्टन चेज को बोल्ड किया. चेज ने 48 गेंद पर 38 रन बनाए.