वृद्धजन दिवस पर सीएम धामी ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं दीं और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर “वरिष्ठ नागरिक सम्मान संकल्प” भी दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित निशुल्क एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही वाकथन रैली का शुभारंभ भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की नींव हैं, जिनका अनुभव समाज को दिशा देता है। उन्होंने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार मिलकर बुजुर्गों के लिए अटल वयोअभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना व वृद्धावस्था पेंशन योजना जैसी कई योजनाएं चला रही हैं। वर्तमान में राज्य के करीब 6 लाख वरिष्ठ नागरिकों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में वृद्धाश्रम संचालित हो रहे हैं, जबकि देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत में भवन निर्माण कार्य जारी है। रुद्रपुर में मॉडल वृद्धाश्रम और अन्य जिलों में भी निर्माण प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 150 प्रशिक्षित केयर गिवर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, 1,300 वरिष्ठ नागरिकों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी भी प्रस्तावित है। वृद्धजन अधिकारों की रक्षा के लिए भरण-पोषण अधिनियम भी राज्य में लागू है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com