सोनीपत: छोटूराम चौक स्थित कार्यालय में रविवार को मानव अधिकार संरक्षण संघ की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 दिसंबर को विश्व मानव अधिकार दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। इसमें जिले में विभिन्न सामाजिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर गहलावत ने वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की हालिया असामान्य गतिविधियों ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है। कई घटनाओं में पुलिस की कार्यशैली को लेकर जनता में असंतोष बढ़ा है।
उन्होंने यह भी कहा कि नवनियुक्त डीजीपी की ओर से खुले पत्रों के माध्यम से पारदर्शिता और जवाबदेही की जो पहल की गई है, उससे पुलिस की छवि में सकारात्मक सुधार देखा जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए नेतृत्व में पुलिस और जनता के बीच भरोसे का रिश्ता और मजबूत होगा।
सभा में यह भी तय किया गया कि संघ आने वाले समय में जनता से जुड़े ऐसे मुद्दों को लगातार उठाता रहेगा और प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंचाने का कार्य जारी रखेगा। सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन संजय सिंगला ने की। इस दौरान ताराचंद राणा, धर्मप्रकाश हुड्डा, श्रीभगवान गुप्ता, दिलबाग मोरवाल, सोमबीर आर्य, अमन, बिजेंद्र पहलवान, सतपाल तेवड़ी भी मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal