टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि विश्व कप के लिए टीम को एक स्थान के बारे में विचार-विमर्श करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप में टीम संयोजन को लेकर उलझन में नहीं है, लेकिन टीम के एक क्रम के बारे में विचार करना जरूरी है।
बता दें कि सीरीज शुरू होने से पहले कोहली ने कहा था कि कुछ क्रमों पर ध्यान देना जरूरी है, लेकिन अब यह आकर सिर्फ एक स्थान पर रह गया है। वैसे, नंबर-4 और विकेटकीपर की जगह चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन कप्तान ने कहा है कि इसका हल मिल चुका है।
30 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘हमारी टीम के मुश्किल वाले क्रम का हल मिल चुका है। अब यह लड़कों पर निर्भर करेगा कि वह अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं और विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन करें। हमें किसी प्रकार की उलझन नहीं हैं। सिर्फ एक ऐसा क्रम है, जिस पर विचार करना है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले तीन मुकाबलों में रणनीति थी कि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दें और देखें कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसमें कोई बहाना नहीं बनाएंगे कि हमें अपने स्तर को उठाना होगा। बदलाव कभी हार का बहाना नहीं हो सकते। हम विश्वास के साथ विश्व कप खेलने जाएंगे।’
कोहली को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी अपनी गलतियों से सबक लेकर विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अच्छा हुआ कि हमें शिकस्त झेलनी पड़ी। हम इसमें सुधार करके विश्व कप में जाएंगे। हमने इस दौरान कई मुकाबले खेले। हमने पिछले कुछ महीनों में जैसा प्रदर्शन किया, उस पर गर्व है। सीरीज का परिणाम अच्छा नहीं रहा, लेकिन हमने अच्छा खेला।’