गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया गुरूवार को जब उलटफेर में माहिर बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के लिए मैदान पर में उतरेगा तो उसकी निगाह बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में करीब पहुंचने की होगी।

आरोन फिंच की अगुआई वाली टीम ने अभी तक पांच मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला भारत से हारा है। वह तालिका में शीर्ष चार में हैं।
मुकाबला अब तक ऐसा- ऑस्ट्रेलियाई टीम का दारोमदार फिंच और डेविड वॉर्नर पर है। फिंच एक शतक की मदद से 343 रन बना चुके हैं। वह शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं वॉर्नर भी एक शतक और दो अर्द्धशतकों की बदौलत 281 रन बना चुके हैं। पूर्व कप्तान स्मिथ भी लय पा चुके हैं। गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क (13 विकेट) और पैट कमिंस (11 विकेट) भी पूरे रंग में हैं।
शाकिब फॉर्म में चल रहे- ऑस्ट्रेलिया हालांकि मुकाबले में दावेदार होगा लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब के सामने उनकी राह आसान नहीं है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम शाकिब ही नहीं पूरी बांग्लादेशी टीम से अच्छी तरह से निपटेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि शाकिब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और बायें हाथ के स्पिनर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal