विश्व आर्थिक मंच का ऑनलाइन ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन आज से शुरू हुआ, PM मोदी 28 जनवरी को संबोधित करेंगे

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का ऑनलाइन ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन रविवार से शुरू हो गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे दुनिया के बड़े नेता शामिल होंगे। हालांकि, इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री मोदी वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 28 जनवरी को संबोधित करेंगे। 

 यह इस साल का पहला बड़ा वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें 1,000 से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे।

फोरम के मुताबिक, ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन 28 जनवरी को होगा। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भाषण 25 जनवरी को होगा। भारत की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पेट्रोलियम एंड स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी भी शामिल होंगे। इसके अलावा देश के प्रमुख कारोबारी मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, पवन मुंजाल, आनंद महिंद्रा, सलील पारेख, शोभना कामिनेनी सहित रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, टाटा स्टील के सीईओ टी नरेंद्रन भी शामिल हैं।

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, यूरोपियन कमिशन प्रेसिडेंट उरसुला वॉन डेर लेयन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा सहित दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा दुनिया के प्रमुख बिजनेस मैन क्रिस्टीन लेगार्ड, बिल गेट्स, अजय बंगा, केटी रामाराव, इशान थरूर, सॉफ्ट बैंक के मासायोशी सहित अन्य लोग कार्यक्रम में संबोधन देंगे।

शिखर सम्मेलन का ध्यान कोविड-19 महामारी और कोरोना वैक्सीन को दुनिया के सभी देशों तक पहुंचाने पर होगा। साथ ही जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्थाओं में सुधार भी अहम मुद्दा होंगे। छह दिवसीय शिखर सम्मेलन 24 से 29 जनवरी तक चलेगा। कोरोना महामारी के देखते हुए इस इवेंट को ऑनलाइन रखा गया है। हालांकि, वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम इस साल मई में होने वाले सालाना बैठक को सामान्य रखा गया है, जो सिंगापुर में होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com