विशाखापट्टनम गैस लीकेज काण्ड ने आठ लोगों की जान ली अब आनन-फानन में PM मोदी ने सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक प्लास्टिक कंपनी में गैस लीकेज ने आठ लोगों की जान ले ली है. विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर कंपनी में गैस लीकेज के बाद एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.

गैस लीकेज होने से पूरे शहर में तनाव का माहौल है. प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. एलजी पॉलिमर कंपनी के तीन किलोमीटर के दायरे में गैस रिसाव का असर देखा जा रहा है.

इसमें एक से डेढ़ किलोमीटर में बहुज ज्यादा असर हुआ है. लोगों को आंखों में जलन और सांस की परेशानी हो रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर गैस रिसाव पर काबू पा लिया है.

इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है. घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, गैस लीकेज के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टम की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे इस घटना को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की बैठक भी बुलाई है.

उन्होंने लिखा कि गृहमंत्रालय और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी इस मामले पर नजर रख रही हैं. पीएम ने लिखा, ”मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति को लेकर गृहमंत्रालय और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की जो स्थिति पर नजर रख रहे हैं. मैं सभी की सुरक्ष और अच्छे होने की कामना करता हूं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com