अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पिछले महीने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को ठाणे में 25 फ्लैट उपहार स्वरूप देने का फैसला किया है। ठाणे में उनकी कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा निर्मित किए जा रहे आवासीय परिसर में इनमें से चार फ्लैटों का आवंटन किया जा चुका है, जबकि अन्य 21 फ्लैट आरक्षित किए जा रहे हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने विवेक के परोपकार की इस भावना के प्रति आभार प्रकट किया है। हमले में शहीद हुए जवान सीआरपीएफ के थे। विवेक ने सीआरपीएफ को पिछले सप्ताह लिखे एक पत्र में यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन आवंटित फ्लैट्स का विवरण तब नहीं दिया गया था।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को नक्सलियों के घातक हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal