विराट कोहली की खराब फार्म और उनके द्वारा लगातार रन नहीं बनाना टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट फैंस को भी निराश कर रहा है। विराट कोहली की खराब फार्म को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी तरह से उन्हें राय दे रहे हैं। गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि, उन्हें एक बार सचिन तेंदुलकर को काल कर सलाह लेनी चाहिए। कोहली की खराब फार्म के बारे में कई दिग्गजों को कहना है कि, वो जल्दी ही कुछ बड़ा करेंगे और शतक भी लगाएंगे। अब विराट कोहली के खराब फार्म के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उनका समर्थन किया है।

विराट कोहली हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 रन पर आउट हो गए इसके बारे में बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि, सभी महान खिलाड़ियों को अपने करियर में कभी ना कभी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। जहीर खान के मुताबिक सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर में भी इस तरह का खराब वक्त आया था और वो भी इस तरह के फेज से गुजरे थे। कोहली भी अपनी इन गलतियों से सबक लेंगे और जल्दी ही वापसी करेंगे। विराट कोहली ने इंग्लैंड में अब तक पिछली चार पारियों में सिर्फ 69 रन बनाए हैं और इसमें उनका बेस्ट स्कोर 42 रन रहा है।
क्रिकबज के साथ बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि इस तरह कि स्थिति का सामना सिर्फ कोहली ही कर रहे हैं। लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों के करियर में इस तरह का वक्त आता है। रिकी पोंटिंग को ही आप देखें तो वो जब भी भारत आते थे स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें दिक्कत होती थी। हर बल्लेबाज के करियर में ऐसा दौर आता है जब उसे किसी खास गेंदबाज के खिलाफ खेलने में दिक्कत होती है। ये विराट के लिए खराब वक्त है जो गुजर जाएगा और वो बड़ी पारी खेलने के लिए जरूर अपने खेल में सुधार लाने की कोशिश कर रहे होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal