भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूरे साल टीम के शानदार प्रदर्शन को सराहा। कोहली ने साथ ही बताया कि वो कौन की बात है जिसको अगले साल सुधारना चाहेंगे। कोहली ने कहा, अगर पिछले साल को पलटकर देखे तो टीम आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के नतीजे को बदलाना चाहेगी।
इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी। भारत को आसानी माने जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड से 18 रन की हार मिली थी। यह मैच बारिश की वजह से रिजर्व डे में खेला गया था।
विराट ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले का प्रसारण कर रहे चैनल पर कहा, “इंग्लैंड में मिली हार एक ऐसी चीज है जो एक टीम को तौर पर हम बदलना चाहेंगे। हर एक बात का अंजाम निश्चित होता है शायद इसको ऐसे ही होना था। हमें उन मुश्किल की घड़ी से गुजरना ही था ताकि हम वहां पहुंच सके जिस जगह आज खड़े हैं।”
कप्तान कोहली ने भी कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहा। भारतीय टीम ने आठ में से सात टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की, जिसमें से एक ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने 28 वनडे मैच खेलकर कुल 19 में जीत हासिल की। वहीं टी20 की बात करें तो 16 में से टीम को 9 में जीत मिली।