केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में 22 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। शाह ने केंद्र में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई असंभव कार्यों को किया। शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे शाह ने विधायकों की चुनावी तैयारियों पर नाराजगी जताई।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में 22 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। शाह ने केंद्र में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई असंभव कार्यों को किया। शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे शाह ने विधायकों की चुनावी तैयारियों पर नाराजगी जताई।
अमित शाह ने क्या कुछ कहा?
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में हर व्यक्ति तक विकास की योजना पहुंचाई है। इससे पहले शाह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मेमनगर भीडभंजन हनुमानजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। शाह ने बताया कि 30 साल पहले अपना पहला चुनाव लड़ा था तब भी इस मंदिर में आशीर्वाद लेने आए थे। शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े नेता गांधीनगर से चुनाव लड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फिर इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
शाह ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के सीजे चावड़ा को पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था, चावड़ा अब भाजपा में शामिल हो गये हैं तथा शाह इस बार गांधीनगर सीट पर 10 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने अहमदाबाद महानगर पालिका, अहमदाबाद शहर विकास प्राधिकरण को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराने के लिए धन्यवाद दिया।
शाह ने कहा कि गोता, थलतेज व हेबतपुरा में दो हजार लोगों को घर दिया गया, अंडरपास ब्रिज, आंगनवाड़ी, वॉटर ट्रीटमेंट प्लॉन्ट, रिंग रोड, 40 स्मॉर्ट स्कूल की सुविधाएं दी गई है। शाह ने कहा कि देशभर में दौरा करने पर महसूस हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
केजरीवाल व मान ने विकास पर उठाए सवाल
गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भरुच व भावनगर से उनके प्रत्याशी जीत दर्ज करते हैं, तो हर दिन संसद में गुजरात की गूंज सुनाई देगी। उन्होंने कहा,
भाजपा को केवल आप ही खत्म कर सकती है। सब कहते थे गुजरात में केवल दो ही पार्टी चलेगी, लेकिन गुजरात ने 14 प्रतिशत वोट देकर आप को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया।
केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वडोदरा में मीडिया के समक्ष अपनी अपनी सरकारों के काम गिनाते हुए कहा कि दिल्ली में पानी-बिजली मुफ्त है तथा बेहतर स्कूल हैं। गुजरात में सरपंच को भाजपा के 30 साल के शासन के बाद भी स्कूल की मांग करनी पड़ती है, तो भाजपा ने अब तक क्या किया?
भाजपा पर बरसे केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा आदिवासियों से नफरत करती है, भरुच की जनता आप विधायक चैतर वसावा को अपना बेटा मानती है और इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वे दो साल में बिना किसी भ्रष्टाचार के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों को बिजली मुफ्त मिल रही है, पंजाब में अब सरकारी कार्यालय लोगों के घर जाकर काम करते हैं किसी को सरकारी कार्यालय नहीं जाना पड़ता।