आंध्र प्रदेश की विधान परिषद को खत्म करने पर राज्य कैबिनेट की ओर से अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी YSRCP के विधायक गुडीवडा अमरनाथ ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा, ‘आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने विधानपरिषद को खत्म करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।’
बता दें कि आज से शुरू हुए कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। दरअसल, इस फैसले को लेकर YSRCP अडिग है। इससे पहले रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने विधायकों के साथ बैठक की और तय किया कि टीडीपी के 21 विधायक विशेष सत्र का बहिष्कार करेंगे।
आंध्र प्रदेश की विधान परिषद में कुल 58 सदस्य हैं और यहां चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को बहुमत हासिल है। यहां पर टीडीपी के 27 विधायक हैं और YSRCP के 9 विधायक हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal