अहमदाबाद के वस्त्रापुर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि विदेश में स्थायी होने के लिए वह अपने पति पर दबाव बना रही थी। इस सिलसिले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिससे दुःखी होकर उसने आत्मत्या कर ली।
वस्त्रापुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि बोडकदेव क्षेत्र में स्थित रीजन्टपार्क सोसायटी की यह घटना है। यहां होलसेल के व्यापारी जय अनिल भाई ठक्कर अपनी पत्नी हेतलबेन ठक्कर तथा 10 वर्षीय पुत्री के साथ रहते है। गत दिन उनकी पत्नी हेतल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पति जय की पुछताछ के अनुसार उसकी पत्नी हेतल पिछले छह महीने से उस पर अमेरिका तथा केनेडा में स्थायी होने के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन उसका कालूपुर इलाके में होलसेल का अच्छा बिजनेस चल रहा था। जिससे वह विदेश में स्थायी होने से मना कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर के दिन भी उसकी पत्नी के साथ इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वह पूरे दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी।
दूसरे दिन जब उसने कमरे मे देखा तो वह फंदे से झुल रही थी। तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया । जहां उपस्थित डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। वस्त्रापुर पुलिस की जांच मे भी कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। रिश्तेदारों की पुछताछ में पता चला है कि हेतल बेन विदेश मे रहना चाहती थी। अक्सर यह चर्चा करती थी। पति के मना करने पर वह काफी दुःखी हो गयी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।