दिल्ली की अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा राहत देते हुए उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है। वह स्वास्थ्य उपचार और व्यवसायिक कार्यों के लिए अब विदेश जा सकते हैं। बता दें कि वह इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत पर हैं।

वाड्रा कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा जाना चाहते थे जिसकी अदालत ने इजाजत दे दी है। वह प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच का सामना कर रहे हैं।
इससे पहले अदालत ने जून में वाड्रा को स्वास्थ्य कारणों से छह हफ्ते के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी थी लेकिन ब्रिटेन जाने की अनुमति नहीं दी थी। ईडी ने आशंका जताई थी कि वाड्रा को यदि ब्रिटेन भेजा गया तो वह सबूत नष्ट कर सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal