स्कॉटलैंड से एक कपल अपनी छुट्टियां एन्जॉय करने कनाडा पहुंचा था। पूरे दिन घूमने के बाद रात को जब कपल होटल पहुंचा। तभी उनकी नजर कमरे में रखी डिजीटल घड़ी पर पड़ी, जो एक फोन के चार्जर जैसे वायर से जुड़ी हुई थी। इसे देखते ही हमें कुछ गड़बड़ होने की अहसास हुआ। चेक किया तो घड़ी के अंदर से खुफिया कैमरे निकले। इसके बाद 20 मिनट के अंदर कपल ने कमरा छोड़ दिया और इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
घड़ी में नजर आई गड़बड़ी
ग्लासगो के रहने वाले 34 साल के डॉजी हैमिल्टन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हॉलिडे एन्जॉय करने के लिए कनाडा के टोरंटो शहर पहुंचे थे।
डॉजी ने बताया कि एक दिन के टूर के बाद वो जब अपने होटल रूम में पहुंचे, तब उनकी नजर बेड के पास रखी घड़ी पर पड़ी, जो एक वायर से जुड़ी हुई थी।
उन्होंने जैसे ही उसे करीब से देखने के लिए हाथ में उठाया, तभी उन्हें अहसास हुआ कि ये कैमरे हैं और हो सकता है कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा हो।
20 मिनट में छोड़ना पड़ा कमरा
डॉजी ने बताया कि कैमरे का मुंह लिविंग एरिया और बेडरूम की ओर था। इसके जरिए सबकुछ देखा जा सकता था। हालांकि, ये नहीं पता कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कौन कर रहा था।
उन्होंने बताया कि ये सब होने के बाद हम खौफ में थे और हमने महज 20 मिनट के अंदर ही वो कमरा छोड़ दिया। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट पुलिस और उस हॉस्पिटैलिटी सर्विस में की, जहां से होटल बुक कराया था।
टोरंटो पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार को हमें कस्टमर की ओर से रिपोर्ट मिली थी कि उन्हें अपने कमरे में रखी घड़ी में कैमरे मिले। इस मामले की जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal