विदिशा में हुए एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बस अशोकनगर से बासौदा जा रही थी उसी दौरान वह ट्रक से टकरा गई। ट्रक बासौदा से चना लेकर दिल्ली जा रहा था।
दुर्घटना बरवाई गांव के पास सुबह 9 बजे हुई। बस गुर्जर कंपनी की बताई जा रही है। मृतकों में बस का चालक 47 साल का गुलशन पिता सरदार सिंह निवासी मुंगावली और 55 साल का गजराज पिता परमोली शामिल है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए विदिशा रैफर किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal