साल 2019 के अंतिम दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अगले पांच साल में देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 105 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. इस बारे में बने टास्क फोर्स की रिपोर्ट जारी करने से पहले वित्त मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट पावर, हेल्थ, रेलवे, शहरी, सिंचाई, डिजिटल आदि सेक्टर से जुड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि टास्क फोर्स ने पिछले चार महीने में 70 स्टेकहोल्डर की राय लेने के लिए कुल 70 बैठकें की हैं. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि देश में पहली बार एक नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन तैयार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हर साल एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किया जाएगा, ऐसा पहला मीट 2020 की दूसरी छमाही में होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal