विडियो वायरल: मगरमच्छ थाने में घुसा, पुलिस वाले ने अपनी जान टेबल पर चढ़ कर बचाई

अक्सर पुलिस को अपराधियों के पीछे दौड़ते-भागते देखा जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में पुलिस मगरमच्छ के पीछे भी दौड़ते देखा गया। हुआ यूं कि लखीमपुर खीरी में मगरमच्छ थाने में घुस आया था। मगरमच्छ को देख सभी डरे हुआ और हैरान थे।

मगरमच्छ के थाने में होने की सूचना वन विभाग को दी गई। मगरमच्छ थानेदार के कमरे के पास तक पहुंच गया था। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस वालों को भी मगरमच्छ को पकड़ने में जद्दोजहद करते देखा गया।

मगरमच्छ भी पुलिस को चकमा देकर स्टेशन के अंदर इधर-उधर भाग रहा था। एक पुलिसवाले ने तो टेबल पर चढ़कर अपनी जान बचाई।आखिर में मगरमच्छ घुसलखाने में फंस गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम उसपर काबू पा सकी।

यह दूसरी बार था जब कोतवाली में मगरमच्छ घुस आया। कोतवाली में मगरमच्छ को देख पुलिसकर्मी सहम उठे और उन्होंने मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा विजेन्दर टीम के साथ कोतवाली में आ पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ सके।

मगरमच्छ के पकड़ जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। एक सप्ताह में दूसरी बार कोतवाली में मगरमच्छ आने से लोग उसे पुलिस को समस्या सुनाये जाने की बात कहकर मजें ले रहे हैं। बता दें कि सोमवार की देर रात करीब बारह बजे रेलवे क्रॉसिंग की ओर से एक विशालकाय मगरमच्छ कोतवाली में आ घुसा था।

मगरमच्छ के कोतवाली में घुसने की सूचना पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया था। गुरुवार को एक बार फिर कोतवाली में देर रात मगरमच्छ घुस आया। मगरमच्छ को देखते ही पुलिस कर्मी सहम से गये। उनके द्वारा तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा अपनी टीम के साथ आ पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com