विडियो: उन्नाव दुष्कर्म कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उन्नाव में भाजपा के मंच से जय-जयकार

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भले ही भाजपा बर्खास्त कर दिया गया है, लेकिन भाजपा के तमाम विधायक आज भी सेंगर की जय-जयकार कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को गंजमुरादाबाद नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में देखने को मिला।

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भले ही पार्टी से निलंबित करने के बाद निष्काषित तक कर दिया गया हो, लेकिन पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में अभी भी उनकी धमक कायम है। यहां तक प्रशासनिक अफसर भी विधायक की वाहवाही सुनने से गुरेज नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही कुछ गंजमुरादाबाद नगर पंचायत के नर्व निर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला।

नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के नव निर्वाचित चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह था। इसमें सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर, मल्लावां विधायक आशीष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार के अलावा कई भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।

इसी दौरान हरदोई के मल्लावां से विधायक आशीष सिंह ने सार्वजनिक मंच से कहा कि हम सबके भाई आदरणीय कुलदीप सिंह सेंगर जो कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे हैं। वह आज हम सबके बीच नहीं है। यह समय का कालचक्र है। हम सबकी शुभाकामनाएं उनके साथ हैं। वह इन कठिनाइयों से लड़कर वह हम सबके बीच हमारा नेतृत्व करने पहुंचेंगे। उनकी इस बात का सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया।

यह कि मंच में लगाए गए भाजपा के पोस्टरों में भी कुलदीप सिंह की फोटो मौजूद रही। नव निर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाने वाले और मंच पर मौजूद रहे एसडीएम अनिल सिंह ने भी यह सभी कुछ देखा और सुना लेकिन उन्होंने इस लेकर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझा।

सेंगर से जेल में मिलने गए लोगों की भी होगी जांच

उन्नाव के माखी कांड में दुष्कर्म के आरोपित विधायक करीब 15 माह से जेल में हैं। इन दिनों जो भी लोग उनसे मिलने गए हैं उनकी भी कुंडली खंगाली जाएगी। सीबीआइ ने उन्नाव और सीतापुर जेल से कुलदीप से अब तक मिलने गए लोगों का खाका निकालने को कहा है। इसमें कई बड़े नामों के चर्चा में आने की संभावना है। घेरे में कई बड़े जनप्रतिनिधि भी आ सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com