विटामिन-डी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी विटामिन है, जो धूप से मिलता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर लोगों में इसकी कमी (Vitamin-D Deficiency) देखने को मिलती है। विटामिन-डी की कमी काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इसके कारण हड्डियों में दर्द, कमजोर इम्युनिटी, जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं।
इसलिए इसकी कमी से बचाव करना बेहद जरूरी है। विटामिन-डी की कमी दूर करने के लिए बाजार में कई सप्लीमेंट्स भी मिलते हैं। लेकिन इन दवाओं को लेने का सही समय (Right Time to Take Vitamin-D Supplements) और तरीका मालूम होना बेहद जरूरी है। आइए जानें विटामिन-डी के सप्लीमेंट्स लेने का सही समय क्या है और इसे लेने का सही तरीका क्या है।
विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने का सही समय क्या है?
विटामिन-डी एक फैट सॉल्युबल विटामिन है। इसका मतलब है कि यह शरीर में फैट की मदद से अब्जॉर्ब होता है। इसलिए, इसे लेने का सबसे अच्छा समय सुबह ब्रेकफास्ट के बाद होता है। ध्यान रखें कि आप अपने ब्रेकफास्ट में हेल्दी फैट्स से भरपूर फूड्स को शामिल करें।
हालांकि, विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने का कोई फिक्स समय नहीं है। लेकिन क्योंकि ब्रेकफास्ट दिन के सबसे बड़े मील्स में से एक होता है इसलिए इस समय विटामिन-डी लेने से अब्जॉर्प्शन आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, सुबह धूप में जाने से भी विटामिन-डी बढ़ाने में मदद मिलती है। कई लोग विटामिन-डी सप्लीमेंट को रात के समय भी लेते हैं, लेकिन यह कितना असरदार होता है, इस पर मिली-जुली रिपोर्ट्स सामने आती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal