आईसीसी विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऑल-राउंडर विजय शंकर चोटिल हो गए थे। मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को उनका फिटनेस टेस्ट हुआ है।
विजय शंकर को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के अगले विश्व कप मैच में खेलने की उम्मीद है, क्योंकि उनके पैर के अंगूठे का दर्द ठीक हो गया है। शंकर ने एक शॉर्ट फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें उन्हें थोड़ी रनिंग कराई गई और उन्होंने फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के देखरेख में कुछ गेंद भी फेंकी। ये पता नहीं चल सका कि फिजियो और ट्रेनर उनकी प्रगति से खुश थे या नहीं। बीते समय में ऐसी भी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें किसी खिलाड़ी ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया हो लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सका।
शंकर ने अपने शामिल किए जाने पर जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बेहतर महसूस कर रहे हो तो उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से, मैं काफी बेहतर हूं। इसके तुंरत बाद जब पूछा गया काफी बेहतर हो? तो उन्होंने कहा, हां। अगला सवाल पूछा कि क्या आप खेल सकोगे? तो तमिलनाडु के ऑल-राउंडर ने कहा, ‘हां, उम्मीद करता हूं। शंकर के पैर के अंगूठे में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी और उनकी यॉर्कर खतरनाक हो सकती हैं तो शंकर ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद थी। उन्होंने कहा, जब आप बुमराह जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हो तो आपको ऐसी गेंद की उम्मीद होती ही है। कभी कभार हम इससे चूक जाते हैं। अगर शंकर फिटनेस चिंताओं या टीम कॉम्बिनेशन की वजह से नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से चयन होगा। पंत ने बताया विश्व कप के लिए चुने जाने पर वो कैसे बदल गए हैं।