New Delhi: आमतौर पर लोग वास्तु शास्त्र को नहीं मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु आपके बच्चे को मंद बुद्धि मना सकता है। चलिए बताते हैं कैसे-कितना खतरनाक है ओरल सेक्स, स्टडी में हुआ ये बड़ा खुलासा…
वास्तु शास्त्री मानते हैं कि घर यदि वास्तु के हिसाब से बनाया जाए तो वह हर किसी के लाभदायक होता है। पति-पत्नी से लेकर घर में आमदनी को लेकर वास्तु में एक से एक बेहतर उपाय बताए गए हैं जोकि असरदार भी हैं।
इसी कड़ी में आगे आज बात करेंगे वास्तु के अनुसार बच्चों के लिए कैसा होना चाहिए आपके में घर में बना उनका कमरा।
– हमेशा छोटे बच्चों के लिए घर में कमरा पश्चिम दिशा की ओर बनवाना चाहिए। लड़कों के लिए पूर्व दिशा में और लड़कियों के लिए उत्तर-पश्चिम में कमरा बनवाएं।
– यदि हो सके तो बच्चों के बेडरूम में एक ही दरवाजा लगवाएं और उसका मुख हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए।
– बच्चों के कमरे में फर्नीचर दीवार से सटाकर न रखें। सोने वाले बेड की दिशा दक्षिण-पश्चिमी रखें। सोते समय उन्हें सिर पूर्व दिशा की ओर रखकर सोने की सलाह दें।
– कंप्यूटर और टेलीविजन को दक्षिण-पूर्व की दिशा में लगवाएं।
– पढ़ाई में बच्चों का ध्यान एकाग्रचित करने के लिए पढ़ाई की टेबल उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व में रखें।