भारतीय मूल के नगर परिषद के सदस्य को बैठक के दौरान अचानक से शादी का प्रस्ताव मिला। यह प्रस्ताव और कोई नहीं बल्कि खुद विशेष स्पीकर ने दिया।
हॉलीवुड स्टाइल में डिंपल अजमेरा ने बोस्टन के डेनटिस्ट वैभव बजाज को शादी के लिए प्रोपोज किया। नगर परिषद की बैठक के दौरान वह उनके घुटनों पर झुककर उनसे शादी करने का आग्रह किया।
साथ में बजाज से नगर परिषद की बैठक के बाद इसका ऐलान करने को कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए बजाज ने कहा कि विशेष स्पीकर अजमेरा उनसे शादी करना चाहती हैं और उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसके बाद बजाज ने उनका अभिवादन किया और उन्हें अंगुठी पहनाई।