कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा है अब हाइड्रोजन बम फटेगा। काशी में बम फटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा बाबा के आशीर्वाद से होगा तिथि राहुल गांधी तय करेंगे। उन्होंने वाराणसी में वोट चोरी का मामला जगजाहिर बताया।
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मामला कहां का होगा, लेकिन यह जरूर संकेत दिया कि वाराणसी में वोट चोरी का मामला जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद चुनाव आयोग ने तत्कालीन कमिश्नर कौशल राज शर्मा को नहीं हटाया। इसके अलावा, आयोग ने काउंटिंग स्थल पर भी जाकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन डेढ़ बजे के बाद काउंटिंग अपडेट करना बंद कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal