भारत की कार्रवाई के बाद पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों ने खुशी और संतुष्टि जताई है। कहा कि भारत को पाकिस्तान को ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि वह फिर कभी पुलवामा जैसी कायराना हरकत न करे। सभी परिजनों ने पीएम मोदी और वायुसेना को विश्वास पर खरा उतरा बताया। कहा कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद उनके कलेजे को ठंडक मिली है।
अब मेरे कलेजे को ठंडक मिली है। भारत सरकार की कार्रवाई बहुत सही है। अभी और बदला लेने और चुनचुन कर आतंकियों को मारने की जरूरत है। -लक्ष्मी सोरेंग, शहीद विजय सोरेंग की मां
सेना को समय-समय पर इस तरह की स्ट्राइक करते रहना चाहिए। मेरा छोटा बेटा लखवीश सिंह भी सीआरपीएफ पैरामेडिकल विंग में तैनात है। देश के लिए दूसरे बेटे को भी कुर्बान करने को तैयार हूं।-सतपाल अत्री, शहीद मनिंदर सिंह के पिता
पाक सरकार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का कोई भी सेंटर न होने का दावा कर रही थी, लेकिन वायुसेना ने उसका कंट्रोल रूम तबाह कर उसे झूठा साबित कर दिया। हालांकि मेरा बेटा वापस नहीं आएगा, लेकिन दिल को सुकून मिला है। -दर्शन सिंह, शहीद कुलविंदर सिंह के पिता
सरकार ने देर से ही सही दुरुस्त कदम उठाया है। इससे हर भारतीय के कलेजे को ठंडक पहुंची है, लेकिन यह कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। -सतीश ढौंडियाल, मेजर विभूति शंकर के चाचा
पाकिस्तान के आतंकियों पर हमारी वायु सेना ने बम गिराया है। अब दिल को कुछ सुकून मिला है। लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसी बमबारी हो कि दुश्मन कभी पीठ पीछे वार करने की सोचें भी तो कांप उठे। -दीवान सिंह राणा, शहीद जवान बीरेंद्र राणा के पिता
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal