वायव्य कोण का दरवाजा है तो जानिए 5 खास बातें

यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा वायव्य कोण अर्थात उत्तर और पश्‍चिम दिशा के मध्य है तो 5 खास बातें जानना जरूरी है।
1. इस दिशा से हवा का वेग ज्यादा होता है जो कि आपके लिए फायदेमंद भी सिद्धि हो सकता है और नुकसान दायक भी। गर्मी के दिनों में यह फायदेमंद होगा और सर्दी के दिनों में नुकसान दायक। अत: घर में भीतर वायु के प्रवेश को नियंत्रित किया जाना जरूरी है जो कि आपके स्वास्थ को बरकरार रखे।

वास्तु टिप्स : घर में हैं अगर ये 13 चीजें तो कभी नहीं आएगा धन
2. उत्तर व पश्चिम दिशा के मध्य का दरवाजा आपको समृद्धि तो प्रदान करता ही है, लेकिन इसके लिए घर के भीतर का वास्तु भी सही होना चाहिए। वायव्य कोण यदि गंदा है तो नुकसान होगा।
3. यह भी देखा गया है कि इस स्थिति के भवन में रहने वाले किसी सदस्य का रूझान अध्यात्म में बढ़ा देता है।

वास्तु में क्या महत्व है 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर का, जानिए यहां
4. अगर घर के वायव्य कोण में केवल कोने में बढ़ाव होता तो शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती है। शत्रुओं से विवाद होने के कारण सुख का अभाव होता है और परिवार के सम्मान में कमी होती है।
वास्तु अनुसार हाथी की प्रतिमा घर में रखने से क्या होता है?
5. वायव्य कोण में धन रखा हो तो खर्च जितनी आमदनी जुटा पाना मुश्किल होता है। ऐसे व्यक्ति का बजट हमेशा गड़बड़ाया हुआ रहता है और वह कर्जदारों द्वारा सताया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com