प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात(यूएई)के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अहमदाबाद में लगभग 3किलोमीटर का रोडशो भी किया।इससे पहले प्रधानमंत्री ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी की।गांधीनगर के हेलीपेड ग्राउंड एक्जीबिशन सेंटर पर आयोजित ग्लोबल ट्रेड शो 2लाख वर्गमीटर भूभाग पर लगा है और इसमें देश-दुनिया की एक हजार कंपनियांसंस्थाएं और केंद्र व विविध राज्य सरकारों के विभाग शामिल हो रहे हैं।
स्पाइसजेट जल्द ही लक्षद्वीप के साथ ही अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी। यह जानकारी इसके प्रमुख अजय सिंह ने बुधवार को दी। कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह 2,250 करोड़ रुपये के फंड का एक बड़ा हिस्सा एयरलाइन को और विकसित करने में उपयोग करेंगे। फ्लीट ट्रैकिंग वेबसाइट प्लेनस्पाटर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सात जनवरी तक स्पाइसजेट के पास परिचालन में 39 विमान थे।
‘गेटवे द फ्यूचर’ थीम पर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम यहां ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस दौरान मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जासिंटो एनयुसी और तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अहमदाबाद में लगभग तीन किलोमीटर का रोडशो भी किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी की।गांधीनगर के हेलीपेड ग्राउंड एक्जीबिशन सेंटर पर आयोजित ग्लोबल ट्रेड शो दो लाख वर्गमीटर भूभाग पर लगा है और इसमें देश-दुनिया की एक हजार कंपनियां, संस्थाएं और केंद्र व विविध राज्य सरकारों के विभाग शामिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्रेड शो का उद्घाटन करने के साथ ही ‘द समिट आफ सक्सेस कूलेस्ट पोटेंशियल आफ गुजरात’ नामक ई-काफी टेबल बुक, प्रथम सम्मेलन की याद में 20 रुपये का स्मारक सिक्का और स्मारक पोस्टल स्टाम्प भी जारी किए। ग्लोबल ट्रेड शो को 10 व 11 जनवरी को बिजनेस प्रतिनिधियों के लिए और 12 व 13 जनवरी को आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा।
2003 में पहली बार PM मोदी ने देखा था गुजरात सम्मेलन का सपना
उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसजे हैदर की मानें तो ट्रेड शो में 50 देश घूमकर जुटाई जाने वाली जानकारियों के बराबर सूचनाएं उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में पहली बार नरेन्द्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का सपना देखा था। 125 विदेश मेहमान, 200 प्रवासी भारतीय और कुछ उद्यमियों की मौजूदगी से शुरू हुए इस सम्मेलन के 10वें संस्करण में देश व दुनिया के सवा लाख प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
20 देशों ने लगाई प्रदर्शनी
ग्लोबल ट्रेड शो में आस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, ¨सगापुर, यूएई, ब्रिटेन, जर्मनी, नार्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया, वियतनाम समेत 20 देशों ने प्रदर्शनी लगाई है। यहां दर्जनभर से अधिक डोम में आत्मनिर्भर भारत, मेक इन गुजरात की थीम पर पवेलियन तैयार किए गए हैं। शो का उद्देश्य आधुनिक तकनीक, इनोवेशन, स्टार्टअप, ई-माबिलिटी, ब्लू इकोनमी, नालेज इकोनमी, परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों की जानकारी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग से अवगत कराना है।
नीदरलैंड की धमाकेदार एंट्री
नीदरलैंड की कंपनियों ने आगामी छह वर्षों में गुजरात व देश के अन्य हिस्सों में 3.4 बिलियन यूरो निवेश की घोषणा कर वाइब्रेंट गुजरात में धमाकेदार एंट्री की है। नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेराड्स की अगुआई में करीब 45 कंपनियों के सीईओ-चेयरमैन, 150 से अधिक प्रतिनिधि, बिजनेस सपोर्ट आफिसर्स इसमें शामिल होंगे। नीदरलैंड इस सम्मेलन का पार्टनर कंट्री भी है।
शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा
वाइब्रेंट गुजरात में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। सम्मेलन में किसी भी मेहमान के लिए मांसाहार की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रधानमंत्री मोदी, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जा¨सटो एनयुसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस और कई देशों के राजदूतों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के मेनू में गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, बंगाली व्यंजन शामिल किए गए हैं।
चार्टर्ड विमानों की विभिन्न शहरों में पार्किंग
वाइब्रेंट गुजरात के चलते करीब सवा सौ चार्टर्ड विमानों के आने की संभावना के कारण अहमदाबाद के अलावा वडोदरा, राजकोट और सूरत एयरपोर्ट पर भी चार्टर्ड विमानों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सरदार पटेल एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट के चलते एयरपोर्ट अथारिटी ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।