कोरोना वायरस संकट काल के बीच बिहार में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है. सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस वर्चुअल रैली में नीतीश के निशाने पर एक बार फिर लालू परिवार रहा. यहां नीतीश ने लालू के ट्वीट करने पर भी तंज कसा.

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का बहुत लोग दुरुपयोग करते रहते हैं. अंदर हैं और ट्वीट करते हैं जी. साफ है कि नीतीश कुमार का इशारा लालू यादव की ओर ही था.
गौरतलब है कि लालू यादव काफी लंबे वक्त से चारा घोटाला केस में जेल के अंदर हैं. हालांकि, बिहार की राजनीति से जुड़े हर मसले पर लालू के ट्वीट आते रहते हैं, ट्वीट के जरिए ही लालू नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में अब जब नीतीश ने रैली की तो लालू पर पलटवार किया.
कोरोना संकट और बाढ़ से जूझ रहे बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में राज्य में चुनावी सरगर्मी जारी है, एक ओर नीतीश ने चुनावी बिगुल फूंका है तो कांग्रेस भी वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है.
सोमवार को अपनी रैली में राज्य में कोरोना संकट के बीच उठते सवालों का जवाब दिया. बिहार सीएम ने कहा कि कुछ लोग आलोचना करते रहते हैं, बोलते रहते हैं लेकिन हमने शुरुआत से ही कोरोना जांच बढ़ाने के लिए कहा था.
नीतीश बोले कि आज बिहार में प्रतिदिन 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है. सबसे ज्यादा जांच एंटीजन टेस्ट से हो रही है. जांच में शीघ्रता के लिए राज्य सरकार 10 आरटीपीसीआर मशीन खरीद रही है.
बता दें कि बिहार में टेस्टिंग को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को निशाने पर लेते आए हैं, पहले कम टेस्टिंग को लेकर और अब आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर राजद के निशाने पर जदयू सरकार है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal