बीते हफ्ते ही वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च किया है।
इसी कड़ी में एक नए फोन OnePlus Nord N30 SE 5G में मार्केट में एंट्री ले ली है। हालांकि, वनप्लस के इस फोन ने मार्केट में गुपचुप तरीके से एंट्री ली है।
कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। नए डिवाइस ने OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में एंट्री ली है। यह फोन कंपनी ने साल 2022 में पेश किया था।
आइए जल्दी से OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर डिटेल चेक कर लें-
OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर– OnePlus Nord N30 SE 5G फोन को MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले-OnePlus Nord N30 SE 5G को कंपनी ने 6.72 इंच FHD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
रैम और स्टोरेज– वनप्लस का नया फोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा– OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ लेंस के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी– OnePlus Nord N30 SE 5G फोन में 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम-OnePlus Nord N30 SE 5G फोन Android 13 out of the box बेस्ड OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया गया है।
OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत
OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं। ऐसे में कीमत को लेकर नए अपडेट के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।