वन विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई हुई है। कार्रवाई में बुलडोजर चलाकर 70 बीघा जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
श्योपुर जिले में वन विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग की तीन रेंज की टीम ने पुलिस की मदद से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराई है। विजयपुर वन परिक्षेत्र पूर्व की नितिनवास एवं खुरजान बीट क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने जंगल में खेती करने की नीयत से जंगल के हरे-भरे पेड़ों को काटकर यहां पर अस्थाई रूप से झोपड़ी बना ली थी, जिसकी जानकारी बीट प्रभारियों को गस्त के दौरान लगी।
अधिकारियों को मिली सूचना के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए विजयपुर पूर्व विजयपुर पश्चिम एवं वीरपुर रेंज की संयुक्त टीम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए इसके पालन में पहाड़गढ़ थाने क्षेत्र के अंतर्गत एसएएफ पुलिस एवं पहाड़गढ़ थाने की मदद से 70 बीघा भूमि पर लोगों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
बताया गया है कि अतिक्रमण मुरैना जिले के लोगों के साथ मिलकर करीब 70 बीघा वन भूमि पर कब्जा कर अस्थाई रूप से झोपड़ी बनाकर खेती कर शुरू कर दिया था। इस मामले में समान वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर तीनों रेंजों के स्टाफ के साथ पुलिस की मदद से खुरजान बीट एवं नितनवास बीट के जंगल में पहुंचकर बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए 70 बीघा से ज्यादा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।