NEW DELHI: बॉलीवुड के एक्टर Akshay Kumar एक बार फिर लोगों को गुदगुदाते नजर आयेंगे। बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही किसी कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। गणेश चतुर्थी: बॉलीवुड सितारों ने कुछ यूं किया गणपति बप्पा का स्वागत
गणेश चतुर्थी: बॉलीवुड सितारों ने कुछ यूं किया गणपति बप्पा का स्वागत
अक्षय पिछले कुछ समय से एक्शन और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में कर रहे हैं। हाल में उनकी फिल्म टॉइलटः एक प्रेमकथा को भी काफी सराहा गया है। इससे पहले अक्षय हॉलिडेः अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, जॉली एलएलबी 2 में दिखाई दिए थे।
अब अक्षय की एक ऐसी ही सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म पैडमैन की भी शूटिंग चल रही है। अक्षय अपनी सफल कॉमेडी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ऐसी फिल्में नहीं की हैं।
हाल में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, अब समय आ गया है कि मैं जल्द ही एक मैड कॉमिडी फिल्म करूं। सभी तरह की फिल्मों के बीच संतुलन बनाना चाहता हूं। मैं केवल सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों तक सीमित नहीं रहूंगा इसलिए अब मैं एक अच्छी कॉमेडी फिल्म करूंगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
