विभिन्न इलाकों में एक तरफ लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अवैध वाटर प्लांट लगाकर लोग पानी का कारोबार कर धनोर्पाजन में लगे हैं। नगर निगम अधिकारियों की मिली मिलीभगत कहें या उदासीनता कि शहर में कई जगह कार धोने के सर्विस सेंटर चल रहे हैं। इसमें बेहिसाब पानी बहाया जा रहा है। आम शिकायतों की तो छोड़ो, नगर निगम पार्षदों की शिकायतों पर ही अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। रिकार्ड में 30 वाटर प्लांट व सर्विस सेंटर, पर अवैध की भरमार

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal