गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए अब तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें गोरखपुर के लिए 3 और फूलपुर के लिए 12 प्रत्याशी शामिल हैं। सोमवार को नामांकन दाखिल करने वालों में सपा उम्मीदवारों के अलावा अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी शामिल हैं। 20 फरवरी को नामांकन का अंतिम दिन है।मुख्य निवार्चन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने गोरखपुर से और नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने फूलपुर से नामांकन दाखिल किया है। इनके अलावा गोरखपुर से राधेश्याम सेरा (निर्दल) का नामांकन हुआ है।
फूलपुर से शमशेर बहादुर पटेल (भारतीय कामगार पार्टी), वरुण कुमार पटेल (प्रगतिशील समाज पार्टी), सुधा पटेल (भारतीय संगम पार्टी), देवेन्द्र गुप्ता (नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल फ्रंट) व रईस अहमद खान (परिवर्तन समाज पार्टी) के अलावा राजेश यादव, डॉ. रमेश प्रकाश वर्मा और डॉ. नीरज ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है।