कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का ये दूसरा मैच है और इस मैच में टॉस से पहले ही बारिश ने बाधा डाल दी। बारिश की वजह से न सिर्फ टॉस में देरी हुई बल्कि पहले दिन का लंच भी जल्दी लेना पड़ा। लंदन में लगातार हो रही बारिश को देखते पहले दिन का खेल रद्द किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 17 साल पुराना एक रिकॉर्ड टूट जाएगा।
बारिश ने डाली बाधा
लॉर्ड्स में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले लंदन में काफी गर्मी थी और वहां का तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। गुरुवार (9 अगस्त) की सुबह से हो रही बारिश की वजह से मौसम ने ऐसी पलटी मारी की तापमान 32-33 से सीधा 18-19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बरसात के चलते न सिर्फ खेल का पहला सेशन खराब हुआ बल्कि पहले दिन का खेल रद्द होने तक की स्थिति आ गई।