लॉरेंस गैंग का बदमाश गिरफ्तार: मुक्तसर में पुलिस से मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

मुक्तसर में पुलिस एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की तलाश हरियाणा पुलिस को भी थी।

पंजाब के मुक्तसर साहिब में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मलोट-अबोहर रोड बाइपास पर शनिवार देर रात 12 बजे सीआईए मलोट टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में आरोपी घायल हो गया। आरोपी की टांग पर गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया और उसके कब्जे से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र विष्णू निवासी सीतो गुन्नो फाजिल्का के रूप में हुई है। आरोपी पर हरियाणा में लूटपाट करने के दो केस दर्ज हैं।

डीएसपी (डी) रमनप्रीत सिंह गिल ने बताया कि सीआईए मलोट पुलिस देर रात तक रूटीन गश्त कर रही थी। इस दौरान जब टीम मलोट-अबोहर रोड बाइपास से करीब दो किलोमीटर आगे पुल के पास पहुंचे तो यहां एक बाइक पर युवक आता दिखाई दिया जिस पर संदेह हुआ कि देर रात को यह कहां जा रहा है। पुलिस टीम ने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल तेजी से भगा ली। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी की टांग में गोली लग गई। आरोपी को घायल अवस्था में तुरंत सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपी से एक 32 बोर और एक 30 बोर पिस्तौल, दो चले हुए और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और हथियार सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी ने हरियाणा में जो जगहों पर लूटपाट की बड़ी वारदातें की हैं। जिसके चलते आरोपी की तलाश हरियाणा पुलिस को भी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com