टेक कंपनी Sennheiser ने प्रीमियम वायरलेस हेडफोन Momentum को भारत में लॉन्च किया है. जिससे लोगों को इस हेडफोन में 3 एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. इस हेडफोन के खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्रांसपेरंट हेयरिंग मोड का सपोर्ट दिया है, जिससे यूजर्स आसानी से बाहरी साउंड को ब्लॉक कर सकते है. वहीं, कंपनी ने इस हेडफोन की कीमत 34,990 रुपये रखी है.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस हेडफोन में स्मार्ट पॉज बटन मिलेगा. जब यूजर्स इस इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो ऑडियो अपने आप पॉज हो जाएगा और दोबारा लगाने पर सॉन्ग चालू हो जाएगा. इसके साथ ही यूजर्स को तीन बटन दिए गए है, जिससे वह कॉल और ऑडियो को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके अलावा इस हेडफोन में गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा और सिरी का सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इस हेडफोन में ब्लूटूथ 5.0, एपटीएक्सटीएम, एएसी और एसबीसी जैसे फीचर्स दिए हैं. साथ ही यूजर्स कंपनी के स्मार्ट कंट्रोल एप के जरिए ऑडियो को ट्यून कर सकते हैं, जिससे उनके ऑडियो की साउंड की क्वालिटी बेहतर हो जाएगी.